22 मई से वेस्टइंडीज में खेला जाएगा VPL, नए नियमों के साथ मैदान पर होंगे खिलाड़ी

0
75

लंदन, कैरेबियाई सरजमीं पर विंसी प्रीमियर लीग (VPL) का आयोजन होने जा रहा है। Vincy Premier League की शुरुआत 22 मई से होगी। इस टी10 लीग में कोरोना वायरस की वजह से कुछ नए नियमों का पालन किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को गेंद पर लार या थूक लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कई और नियमों का पालन भी वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाली इस लीग में किया जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से मार्च में बंद हुए क्रिकेट मैचों के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के फुल मेंबर नेशन में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। आइसीसी से जुड़े सभी क्रिकेट नेशंस ने अपने यहां कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, वेस्टइंडीज में वीपीएल टी10 लीग का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here