हरिद्वार, चार धाम यात्रा शुरू हो गई है जिसके चलते उत्तराखण्ड पुलीस ऑपरेशन मर्यादा के तहत गंगा में गंदगी फैलाना और उसको मेला करने के मामले में कार्यवाही कर रही है वही आज दिल्ली के युवकों ने अपनी गाड़ी थार को धोने के लिए गंगा में उतारा वहीं पुलिस ने जमकर उनको फटकारा जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी।
मिलि जानकारी अनुसार शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की जा रही है। रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को सूचना मिली थी कि नीलधारा क्षेत्र में गंगा की मुख्य धारा में थार जीप को धोया और सेल्फी ली जा रही थी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार करते हुए रोड़ीबेलवाला चौकी ले आई जहां उनकी गाड़ी को सीज कर दिया ऑपरेशन मर्यादा के तहत उनका चालान कर दिया गया।युवकों को चेतावनी दी गई है कि फिर इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। चालान के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।