हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, आईजी नीलेश आनंद भरणे ने की पुष्टि

0
26

हरिद्वार, हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया जिसकी पुष्टि आईजी नीलेश आनंद भरणे की अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है

मिली जानकारी अनुसार हल्द्वानी हिंसा मामले के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी अब्दुल और उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के लिए आईपीसी की धारा 417 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने आरोपी की संपत्ति को भी कुर्क कर दिया था। नैनीताल पुलिस द्वारा 16 फरवरी को अब्दुल मलिक समेत 9 लोगों के पोस्टर जारी किए गए थे।

हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है। आरोपी अब्दुल मलिक के वकील ने जमानत याचिका दाखिल की है। जिसके बाद अब 27 फरवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here