कँजोली लाइन सीएसडी में अव्यवस्थाओं को चलते पूर्व सैनिक की मौत

0
66

ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)भरतपुर 27 जनवरी आज भरतपुर में स्थित कंजौली लाइन सीएसडी कैंटीन में नगला मोती तहसील डीग के पूर्व सैनिक चतर सिंह उम्र 66 वर्ष का अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से देहांत हो गया । अभी हाल ही में दिनांक 25 जनवरी को बैठक के दौरान सीएसडी में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सैनिकों ने लिखित में एक एप्लीकेशन भी दी है क्योंकि सीएसडी में सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक सैनिकों को खड़ा करके रखते है ना ही तो समय पर गेट खोलते है और लाइन में लगा कर खड़े रखते है और पार्किंग भी लगभग 400 मीटर दूर बना रखी है सामान को लेकर उधर ही जाना होता है । ऐसी शिकायत हाल ही में कर्नल केवीएस ठेनुआ अध्यक्ष एक्स सर्विसेज लीग के समक्ष रखी गई थी । जाने कितनी बार स्टेशन कमांडर को इस बारे में सूचित किया जा चुका है लेकिन सिवाय दिलासे के कुछ भी नहीं मिलता उसी का परिणाम है कि आज इन्हीं अव्यवस्थाओं के चलते एक परिवार का सहारा उनसे दूर हो गया । पूर्व सैनिकों में रोष है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here