दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जन सुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़

0
71

हरिद्वार,दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हमला करने की कोशिश की गई है. घटना उस दौरान की है जब वह अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं. शुरुआती जानकारी में पता चला कि आरोपी शख्स ने रेखा गुप्ता की तरफ पहले पत्थर जैसी कोई चीज फेंकी, लेकिन जब सीएम गुप्ता को नुकसान नहीं पहुंचा पाया तो उसने उनको थप्पड़ जड़ने की भी नाकाम कोशिश की. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस हमले की कोशिश के बाद अब सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.

भाजपा ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर हमला हुआ। इस पूरी घटना की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सीएम गुप्ता पर लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने हमला किया है।

सुनवाई के दौरान हमलावर ने पहले मुख्यमंत्री गुप्ता को कुछ कागज दिए और फिर कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उससे पूछताछ कर रही है।यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है: देवेंद्र यादवदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here