हरिद्वार,हल्द्वानी रेलवे यार्ड के पास एक यक्ति पहुंचा। और रेल का इंतेजार करने लगा जैसे ही लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05043 के आने का समय हो रहा था।जब लखनऊ से काठगोदाम की तरफ जाने वाली ट्रेन रेलवे फाटक के समीप पहुंची तो युवक दौड़कर रेलवे पटरी पर लेट गया। गेटमैन अरविंद कुमार आजाद को हालात भापने में देर नहीं लगी और गेट मैन ने दौड़ लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसके दोनों पैर पहियों के चपेट में आने से कट गए
मिलि जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के जज फार्म निवासी 34 वर्षीय विकास जोशी सोमवार सुबह हल्द्वानी रेलवे यार्ड के पास पहुंचा। जैसे ही तेजी से रेल फाटक के समीप पहुंची तो युवक ने चलती गाड़ी के नीचे लेट गए लेकिन गेटमैन अरविंद कुमार आजाद को हालात भापने में देर नहीं लगी और गेट मैन ने दौड़ लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसके दोनों पैर पहियों के चपेट में आने से कट गए। जान तो बच गई लेकीन जिन्दगी मौत से बुरी हो गई अब ये युवक अपने पैर से नही चल पायेगा
रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि युवक को एंबुलेंस की मदद से फौरन अस्पताल ले जाया गया। उप निरीक्षक ने बताया कि युवक घरवालों से झगड़ा करके मौके पर आया था। जिसके बारे में विस्तृत पता लगाया जा रहा है। घायल युवक के स्वजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। ऐसे में पूरा मामला नहीं पता चल पाया है।