हरिद्वार, (विजय पंडित) चंडी चौक पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्राइवेट बस चालक ने मां और बेटे को बुरी तरह कुचल दिया जिसमें मां और बेटे ने अपने दोनों पैर गवा दिएबिजनौर निवासी मां-बेटे चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। गंभीर हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिलि जानकारी अक्सर देखा गया है कि देहरादून से आने वाला आदमी और नजीबाबाद से आने वाला यात्री दोनों ही चंडी चौक से बस बदलकर इधर से उधर जाते हैं वही फुटपाथ पैर लटका कर बैठे यात्री बस की इंतजार कर रहे थे कि तभी अचानक एक प्राइवेट बस वहां आकर रुकी चालक की लापरवाही से फुटपाथ पर पर लटका कर बैठे यात्रियों के पैर बुरी तरह कुचल गए
बमुश्किल बस को आगे-पीछे कर हटाया गया। हादसे में जाब्तागंज निवासी शहनाज व उसके बेटे जाकिर के दोनों पैर चौराहे की दीवार और बस के बीच बुरी तरफ फंस गए। बस से कुचले जाने के कारण शहनाज के दोनों पैर कट गए, जबकि बेटे के दोनों पैर भी खराब हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि गंभीर हालत देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।