हरिद्वार, कनखल क्षेत्र में चोरों का आतंक सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर सीसीटीवी कैमरे कैद हुई घटना

0
44

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र मे आज कल क्राइम चरम पर है आए दिन चोरी गुंडागर्दी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है वही आज जमालपुर कला में उस वक्त हंगामा हो गया जब ज्वैलर्स ने अपनी दूकान का ताला टूटा देखा तो उसके होश उठ गए वही यह दूकान राज राणा कांपलेक्स में है जहां पर चोरों ने आकर चांदी के जेवरात चोरी कर लिए वही यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए वहीं जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी अनुसार कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में राज राणा कांपलेक्स के अंदरस्थानीय निवासी सुजीत वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा की प्रतिज्ञा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। देर रात उन्हें किसी परिचित ने सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर वह दुकान पर पहुंच गए। पाया कि दुकान का शटर खुला हुआ था और अंदर रखा सारा सामान अस्त व्यस्त था। काउंटरों में रखे चांदी के जेवरात गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही कनखल पु़लिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तब उसमें तीन आदमी शटर को खोलते हुए नजर आ रहे हैं। एसओ दीपक कठैत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रहे है। इस संबंध में सर्राफ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here