हरिद्वार, थाना भादरा क्षेत्र में कुछ दिन पहले हिंदुस्तानी लीवर का ट्रक जिसमें सवा करोड रुपए का माल था जिसका खुलासा एसएसपी योगेंदर सिंह रावत ने खुलासा प्रेस वार्ता कर किया वहीं पुलिस ने जगह लगे सीसीटी कैमरे को चेक किया गया जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले हिंदुस्तान युनिलीवर का ट्रक पतंजलि योगपीठ के पास से बदमाशों तमंचे के बल पर लूट लिया था जिसकी सूचना पुलिस को आज मुखबिर ने बताया कि जिन बदमाशों ने हिंदुस्तान लीवर का माल का ट्रक लूटा है वह आज लूट के माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं जो उन्होंने बिझोली मंगलवार गांव के एकांत में खंडार पड़े गोदाम में छुपा रखा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील व शैलेश को माल से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया । तथा सुनील के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आया कि उनके द्वारा अपने तीन अन्य साथियो रणधीर सोनू वे देवेंद्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और आज वह माल से भरे ट्रक को लेने गोदाम पर आए थे जहां पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया फिलहाल पुलिस ने 90 लाख का माल बरामद कर लिया है ।
SO बहादराबाद/Dy. Sp (U/T) परवेज अली
SI संजीव थपलियाल(सहायक थानाध्यक्ष बहदराबाद),
SI नवीन पुरोहित (प्रभारी चौकी शांतरशाह)
SI महेंद्र पुंडीर ,SI हेमदत्त भारद्वाज, कानि0दिनेश चौहान, कानि0 हरजिन्द्र, कानि0दिनेश चौहान II,कानि0बारूदत्त (थाना-बहादराबाद)
SI अनिल चौहान (सहायक थानाध्यक्ष श्यामपुर)
कानि0 राजेंद्र (थाना श्यामपुर)
का0 निर्मल सिंह, कानि0 प्रेमसिंह –(कोतवाली-ज्वालापुर)
CIU टीम-
SI रणजीत सिहं तोमर (CIU प्रभारी हरिद्वार)
HCP सुंदरलाल, का0 हरवीर रावत, का0 नरेन्द्र का0 विवेक, का0 मनोज, का0 उमेश, का0पदम, का0अजय, का0वसीम