हरिद्वार, थाना पथरी क्षेत्र के रानी माजरा मे पोल्ट्री फार्म मे काफ़ी लम्बे समय से काम कर रहा था वही आज संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली
मिली जानकारी अनुसार पुलिस के अनुसार गांव रानीमाजरा के रहने वाला दीपक चौहान 33 वर्ष पुत्र विजय पाल वर्ष गांव के नजदीक ही पोल्ट्री फार्म चलाता था। बुधवार शाम को दीपक चौहान का शव पोल्ट्री फार्म पर बने कमरे में छत में लगे पाइप में लटका मिला है। ग्रामीणों ने शव को पुलिस के पहुंचने से पहले ही नीचे उतार लिया था। फेरुपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो गांव के काफी लोग वहां एकत्र हो रखे थे। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद शव कब्जे में ले लिया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया गांव के पास बने पोल्ट्री फार्म में व्यक्ति का शव रस्सी से लटका मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।