हरिद्वार, देश मे करोनो की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है लेकिन इस लहर को देखते हुए लगता है की हालात सही नही है हर रोज करोनो के मरीजों मे भारी उछाल देखने को मिल रहा है वही आज उत्तराखंड मे करोनो ने अब तक का सारा रिकार्ड तोड़ दिया है अगर हाल यही रहा तो जल्दी ही लॉक डाउन लग जायेगा nrnews की देशवासियो से अपील है की मास्क का प्रयोग करे और सुरक्षित रहें
मिली जानकारी अनुसार आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1361 नए मामले सामने आए हैं। वही हरिद्वार में 374, नैनीताल में 424, पौड़ी गढ़वाल में 131, उधम सिंह नगर में 217, अल्मोड़ा में 85, उत्तरकाशी में 01, चंपावत में 119, चमोली में 27, पिथौरागढ़ 70, टिहरी में 63 बागेश्वर में 34 और रुद्रप्रयाग में 09 मामले सामने आये हैं।
वही 1,335 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 8018 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।