उत्तराखंड,दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

0
32

हरिद्वार, भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार जौलीग्रांट पहुंचे जहाँ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति की देहरादून हवाई अड्डे पर अगवानी की। राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को राजभवन में निवास करेंगे और रविवार को हरिद्वार रवाना होंगे जहां परोपकारी संगठन ‘दिव्य प्रेम सेवा मिशन’ के रजत जयंती समारोह के समापन सत्र को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है। यह संगठन गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने को समर्पित है।

मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भ्रमण प्रस्तावित है। राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को ब्रीफ किया गया था। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पहुंचने के साथ ही ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

वह रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रमसुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर तैनात किए जाएंगे. वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर तैनात रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here