हरिद्वार,आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने थाना पथरी क्षेत्र के धनपुरा और घिस्सुपुरा के मेडिकल पर छापा मारा इस दौरान कुछ मेडिकल वाले अपनी दुकान को बंद कर फरार हो गएइस दौरान अनियमितताएं मिलने और संचालकों के द्वारा लाइसेंस न दिखाने पर पांच मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में चल रहे क्लीनिक और अस्पताल भी चेक किए। यहां उन्होंने सफाई, कोविड 19 का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
मिली जानकारी अनुसार आज ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लगभग 20 मेडिकल स्टोर पर छापे मारे अनिता भारती का कहना है कि क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों पर अनियमितताएं पाये जाने पर उनमें ताला जड़ दिया। अन्य मेडिकल स्टोर, क्लीनिक और अस्पताल संचालकों को कोविड 19, सफाई, सेनेटाइजर के साथ नारकोटिक्स दवाइयों के रजिस्टर बनाने की सख्त हिदायत दी गई है।ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों के कारोबार करने की शिकायत मिली थी। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित दवाइयां बरामद नहीं हुई हैं। कुछ दवाइयां मिली हैं जिन्हें डॉक्टर के परामर्श पर ही दिया जा सकता है। मेडिकल स्टोर संचालकों ने उनका कोई रजिस्टर नहीं बनाया है जिसके कारण मेडिकल स्टोर को बंद किया गया है।