हरिद्वार, आज मुंबई के अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को एक अज्ञात व्यक्ति ने भेजा धमकी भरा पत्र जिसमें अंजाम भुगतने की दी गई धमकी वही पत्र के आधार पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की
मिली जानकारी अनुसार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला है. मुबंई पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि बांद्रा थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के पिता सलीम खान रोज की तरह सुबह जब जॉगिंग पर गए तो वहां जिस बेंच पर वह बैठे थे वहीं वह धमकी भरा पत्र उन्हें मिला. लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला हाल कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है और दिल्ली पुलिस आर्म्स एक्ट में उससे पूछताछ कर रही है।
मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह पुलिस की गिरफ्त में अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की बात करता हुआ नजर आता है।