हरिद्वार, आजकल साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है हर तरफ से खबर सुनने को मिल रही है कि साइबर क्राइम ने खाते से पैसे उड़ा दिए किसी की फेक आईडी से पैसे की डिमांड करनी शुरू कर दी वही ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आया है जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का वॉट्सएप आईडी फर्जी बनाया गया और उसके बाद लोगों से पहले हाल-चाल पूछा गया कुछ देर बात करने पर फिर लोगों से पैसे के लिए कहा गया इसकी जानकारी मिलते ही स्वामी यतीश्वरानंद ने पुलिस को इस विषय में जानकारी दी और जल्द ही आरोपी गिरफ्तारी की मांग की वही स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी फेस बुक पर जानकारी देते हुऐ कहा की मेरे संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति ने इंटरनेट पर मेरी फर्जी आई.डी. बनाकर कुछ लोगों से सहायता के नाम पर पैसे मांगे हैं। सभी से मेरा आग्रह है कि इस प्रकार के मेसेज पर ध्यान ना दें। इस सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।