हरिद्वार, पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि मायके में रह रही 1 साल से पत्नी जब समझा-बुझाकर घर लाई गई तो रात में सोते हुए पति के सिर पर ईट से किया कई बार प्रहार वही मौके पर पति ने दम तोड़ा जिसके बाद पत्नी ने लगाई फांसी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हत्या या आत्महत्या सनसनी वही महिला ने पति के गले पर चाकू से भी वार किया। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मृतक बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार रंपुरा वार्ड-22 निवासी 29वर्षीय सुनील दिवाकर अपने तीन बच्चों और बुजुर्ग माता पिता के साथ रहता था। जब कि पारिवारिक विवाद के बाद सुनील की पत्नी पिछले एक साल से मधुपुरी थाना स्वार यूपी स्थित अपने मायके में रहती थी,लेकिन रविवार को सुलह समझौते के बाद अपनी ससुराल आई थी। मंगलवार की रात को सुनील और गीता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद सुनील ऊपर आकर सो गया वही सुबह सुनील की बड़ी बेटी दीक्षा ने ऊपर जाकर देखा तो है रो पड़ी वही चीज पुकार सुनकर परिवार सभी सदस्य ऊपर आ गए देखा तो सुनील खून से लथपथ चारपाई पर लेटा हुआ था वही पास से पढ़िए की जो खून से सनी हुई थी जिसके बाद परिजनों ने गीता दिवाकर की खोजबीन की तो देखा कि गीता भी फांसी के फंदे पर झूलती हुई नजर आई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सनी ईट और एक चाकू बरामद किया वही दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही इसके बाद कार्रवाई की जाएगी