उत्तर प्रदेश, हार्ट सेंटर के सामने महिला ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम,

0
25

हरीद्वार, मुजफ्फरनगर में हार्ट सेंटर के सामने एक महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया लेकिन अस्पताल का कोई भी स्टाफ उस औरत को देखने के लिए भी बाहर नहीं आया और अस्पताल का गेट भी बंद कर दिया गया किसके बाद महिला के साथ आए तीमारदार ने हॉस्पिटल के स्टाफ के आगे हाथ तक जोड़ें लेकिन कोई नहीं आया और महिला ने वही दम तोड दिया मानवता हुई शर्मसार

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बनाए गए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हार्ट क्लिनिक (कोविड सेंटर) के सामने का है।हार्ट सेंटर में पिछले एक साल से महिला का इलाज चल रहा था जिसके चलते महिला के सीने में दर्द हुआ जिसके चलते महिला को उसके परिजन हार्ट सेंटर लेकर गए लेकिन डॉक्टर या उसके स्टाफ ने नही देखा जिस के कारण महिला वही तड़प तड़प के दम तोड दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here