हरिद्वार,आज कल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं चोर हर पल पुलिस को चुनौती दे रहे हैं लेकिन पुलिस भी चोरों की चुनौतियों को स्वीकार करती नजर आ रही है आज जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खमेंदर गंगवार ने अपनी टीम के साथ मिलकर सरेआम चलती लड़कियों से मोबाइल छीने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी अनुसार रविवार को नरेश कुमार निवासी बैल मंडी जगजीतपुर ने अपने घर से दो मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी आजाद सलमानी पुत्र सैयाद निवासी बैल मंडी जगजीतपुर को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर लिए। वहीं योगेश सक्सेना जगजीतपुर की बेटी से उस वक्त मोबाइल फोन झपट लिया गया था जब वह टयूशन पढ़कर लौट रही थी। पुलिस टीम ने खोखरा तिराहे से आरोपी वंश और विकास निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।