हरिद्वार, ग्राम प्रधान बनते ही बबली देवी को किया पुलिस ने गिरफ्तार शराब कांड में एक आरोपी फरार

0
103

हरिद्वार , थाना पथरी क्षेत्र के फूल गढ़ और शिव गढ़ में चुनाव के दौरान जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है वही फूल गढ़ से प्रधान पद जीतने के बाद बबली देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है

मिली जानकारी अनुसार ग्यारह सितंबर को एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने पथरी थाने में शराब कांड का खुलासा किया था।

मुकदमे में बिजेंद्र व उसकी पत्नी बबली तथा उसके भाई नरेश को आरोपी बनाया है। पुलिस मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद से दोनों आरोपी बबली व नरेश फरार चल रहे थे। बुधवार को आरोपी बबली देवी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी।

बृहस्पतिवार को बबली जैसे ही गांव फूलगढ़ में पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन डिमरी का कहना है कि शराब कांड की फरार आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फरार नरेश की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

मतगणना में बबली ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी स्वाति से जीत दर्ज की। बबली को 855 और प्रतिद्वंद्वी स्वाती को 848 मत मिले लेकिन स्वाति ने री-काउंटिंग की अपील की। इस पर प्रशासन ने दोबारा मतगणना कराई। री-काउंटिंग में बबली को 859 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी स्वाती को 858 वोट मिले। बबली एक वोट से स्वाति को हराकर जीत गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here