हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के चौकी जगजीतपुर के समीप शराब के ठेके पर चोरों ने कल देर रात दीवार में सेंध लगाकर लाखों रुपए की चोरी और शराब की पेटियां उड़ा डाली वही चोर जाते समय सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए जिसकी सूचना सुबह प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है
मिलि जानकारी अनुसार चोरों के हौसले बुलंद थाना कनखल क्षेत्र जगजीतपुर चौकी के चंद कदम की दूरी पर अंग्रेजी और देसी शराब के ठेके पर पीछे दीवार तोड़ लाखों रुपए कि शराब और कैश लूट कर फरार हुए चोर 15 अगस्त के दिन शराब का ठेका बंद होने के वजह से किसी को इसके बारे में पता नहीं चला जैसे ही सुबह ठेके पर व्यक्ति आए तो सबकी आंखें खुली खुली रह गई जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई वही चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा, जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।