हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह ने एक बार फिर 24 घंटों में कर दिया हत्या खुलासा इस वक्त हरिद्वार मे एसएसपी की चारों तरफ बाह बाह हो रही है हर किसी के मुंह पर एक ही बात है पुलिस हो तो अजय सिंह जैसी जो चंद घंटों में ही कर देती है खुलासा मामला लूट का हो या हत्या का या फिर अपहरण का आरोपी चंद घंटों में सलाखों के पीछे नजर आते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं कार्तिक हत्या मर्डर केस एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्तिक के हत्यारों का खुलासा कर दिया कलेक्शन सेंटर पर काम करने वाले दोनों युवक की निकले कार्तिक के हत्यारे
मिली जानकारी अनुसार बहादराबाद निवासी कार्तिक रानीपुर क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी में खून जांच के लिए ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर चलाता था। गुरुवार की रात वह घर नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह परिवार ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच कार्तिक के मोबाइल से उसकी मां अंगूरी देवी के मोबाइल पर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस और एसओजी की टीमों ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन की तो कार्तिक का शव रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र से बरामद हुआ था।
उसी के कलेक्शन सेंटर पर काम करने वाले दोनों युवकों ने इकलौता बेटा देख कर मोटी रकम कमाने का मौका ढूंढा उनके मन में था कि इसके परिवार वालों से एक मोटी रकम वसूली जाएगी दोनों ने पूरी प्लानिंग के बाद हत्या को अंजाम दिया और फिर उसी के मोबाइल से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहादत अली निवासी कस्बा सहसपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर और निपेन्द्र कुमार निवासी मुस्तफाबाद गदनपुरा जिला बिजनौर यहां सलेमपुर में एक साथ किराए के मकान में रहते आ रहे थे। कलेक्शन सेंटर पर अच्छी कमाई देखकर उनके मन में लालच आ गया और दोनों ने मिलकर कार्तिक की हत्या कर दी और फिर उसके परिवार से फिरौती मांगी थी। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल व सीओ सिटी मनोज ठाकुर भी मौजूद रहे।