हरिद्वार, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

0
128

हरिद्वार हरिद्वार में नशे को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है. हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरे जिले में से नशे के सौदागरों की इन दिनों शामत आई हुई है. हरिद्वार पुलिस जगह-जगह नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर उनपर कड़ी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि हरिद्वार में स्मैक, चरस, नशीले इंजेक्शन, नशे के कैप्सूल, भांग, अवैध शराब, कच्ची शराब आदि पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई चल रही है. जिसके चलते आज हरिद्वार पुलीस ने कारवाई करते हुए तीन आरोपियों से बडी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां और एक गाड़ी बरामद की ये मामला थाना कलियर मे दर्ज किया गया

हरिद्वार पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित साठ हजार टेबलेट अल्प्राजोलम ओर दो हजार इंजेक्शन pentazocine  के साथ 3 व्यकितयों को मय स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ धर दबोचा*

*कलियर थाने में प्रभावी धाराओं में अभियोग किया गया पंजीकृत*

*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की की जा रही है जानकारी*

सतीश पुत्र बारू निवासी जी पाऊं थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर

  1. आकाश पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl
  2. अमित चंदेल पुत्र ज्ञानचंद निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास इंदिरा कॉलोनी थाना सदर बाजार जनपद मुजफ्फरनगरl

बरामदगी
1.60000 टेबलेट अल्प्राजोलम

  1. 2000 इंजेक्शन pentazocine
  2. एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here