उत्तराखंड -:पूरे देश मे करोनो को लेकर बुरा हाल है वही सरकार भी इसको लेकर हर सम्भव प्रयास मे लगी है इसके बाद मरीजो के साथ गलत किया जा राहा है कही मरीजो को खाना नही मिलता कही पानी नही है लेकिन आज उत्तरकाशी से स्वास्थय विभाग कि बडी लापरवाही सामने आई है एक मरीज जो करोनो पोजिटिव ने इसका खुलासा किया उसने बताया कि हम लोगो को करोनो दवाई एक्सपायर दी जा रही है जिसके बाद विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी गढ़वाल मण्डल के गेस्ट हॉउस मे भर्ती है वहां के एक मरीज ने बीडीओ के जरीये खुलासा किया है इसके बारे मे जब विभाग से पूछा गया लेकिन इसका कोई जबाब नही दिया गया करोनो पोजिटिव मरीज ने बताया कि एक दवाई जो 2018मे बनी थी और 45दिन पहले एक्सपायर हो गयी थी इसके बाद भी ये दवाई मरीजो को दी जा रही सरकार एक अछि दवाई अस्पताल मे भेजती है फिर कहाँ गयी वो दवाई जो लाखो खर्च करके सरकार लाती है आखिर कार ये एक्सपायर दवाई कहाँ से आई है और सही दवाई कहाँ गयी
सवाल ये भी उठता है कि इस सरकार क्या कर रही है उन लोगो पर कार्रवाही क्यो नही कि जाती इस प्रकार कि दवाई से आदमी कि जान भी जा सकती है क्यो हो रही है क्वारटीन सेन्टर मे मौत क्या कर रही है सरकार क्यो नही होती जांच पड़ताल कौन देगा इसका जबाब