हरिद्वार -:रुड़की के सलेमपुर गाँव मे मानवता हुई शर्मसार मकान मालिक ने मृतक के साथ नही आने दिया घर जिस कारण पूरे परिवार को शमशान मे ही बितानी पड़ी रात रुड़की मे एक यक्ति कि दिल का दौरा पढ़ने से मौत हो गयी जिसे बाद करोनो का डर दिखाकर मकान मालिक ने उनको घर आने से मना कर दिया जिसके चलते उनको पूरी रात शमशान मे बितानी पड़ी
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र सलेमपुर गाँव का है जँहा एक परिवार जो कि बिहार के सासाराम जिला का रहने वाला है और रुड़की के औधोगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। वह रुड़की के सलेमपुर क्षेत्र में पत्नी और भाई के साथ रहता था। वही उसके सीने मे दर्द हुआ तो उसका परिवार उसको अस्पताल ले गया जँहा डॉक्टर ने हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गयी जिसके बाद मकान मालिक को इसकी सूचना दी गयी तो मकान मालिक ने शव को घर लाने से मना कर दिया जिसके बाद परिजनो ने शव को पूरी रात शमशान मे गुजारी इसकी जानकारी जब स्थानीय पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी, देशबंधु को मिली तो वह श्मशान घाट पर पहुंचे। रात में ही बनारस (उत्तर प्रदेश) से उनके स्वजन भी आ गए। पार्षद संजीव राय ने बताया कि सुबह स्वजन शव को कनखल ले गए। यहां पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिवार यहां से पलायन कर गया।