आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर कल 11 अक्टूबर से हरिद्वार ज़ोन के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश को 6 ज़ोन में बांटा है जिसमे हरिद्वार ज़ोन में 12 विधानसभा हैं। प्रवक्ता हेमा भंडारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर एक दिन में 4 विधानसभा के कार्यक्रमो में प्रतिभाग करेंगे। 11 तारीख को दौरे की शुरुआत गंगा स्नान और पूजा से शुरू कर , हरिद्वार ग्रामीण, कलीयर, खानपुर से होकर मंगलौर पहुंचेंगे। वहीं 12 तारीख को ऋषिकेश , हरिद्वार शहर, रानीपुर और लक्सर के साथ गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे।
13 तारिक में प्रदेश अध्यक्ष ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा और रुड़की के दौरे पर रहेंगे।
हेमा भंडारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर जनपद के कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है, सेक्टर वाइज जिम्मेदारी दी गयी है और इस कार्यक्रम को सफल करने में महक सिंह सैनी, हरेन्द्र त्यागी , नवीन मार्या पार्टी के पूर्व व तत्काल पदाधिकारियो के साथ मिल कर रहे हैं।
इस दौरे में प्रदेश अध्यक्ष मुख्यतः कार्यकर्ता संवाद पर केंद्रित रहेंगे।