हरिद्वार, हाईवे पर दो युवकों की पीटाई के बाद तमंचा लहराते हुए अपराधी फरार

0
52

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के रुड़की हरिद्वार हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों की पिटाई के बाद युवक फिल्मी अंदाज में तमंचा लहराते हुए फरारहो गए जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया हर कोई सहमा और डरा हुआ था किसी की समझ में नहीं आया कि वह क्या रहा है इसकी सूचना मिलते ही थाना कंखल पुलिस मौके पहुंची लेकिन जब तक आरोपी फरार हो चुके थे जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर 2बजे का समय था जब दो कार सवार युवकों ने एक कार को रोकते हुए दूसरी कार मौजूद युवकों की हॉकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी और तमंचा लहराते हुए फरार हो गए यह सारा मामला सहगल पेट्रोल पंप के सामने का है वही पीटे गए युवक भी वहां से कार लेकर चले गए।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक दोनों पक्ष चले गए थे। हाईवे के होटल और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं, जिससे की कार के नंबर पता चल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here