ऊधम सिहं नगर मुख्यमंत्री रावत की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस थी इस दौरान एक पत्रकार की स्किननिग की गयी तो उसका ट्रम्पेचर सब से अलग आया ये देखने के बाद पीसी स्थगित करनी पड़ी
मिलि जानकारी के अनुसार आज ऊधमसिह नगर में प्रेस कांफ्रेस होनी थी मुख्य मंत्री के हल्द्वानी पहुचे और अधिकारीयो के साथ करोनो को लेकर बात करते उसे पहले ही वहां हड़कंप मच गया मंत्रीओ के साथ साथ पत्रकारो को भी टेस्ट किये जा रहा था इस दौरान एक पत्रकार जो दैनिक जागरण के पत्रकार का टेम्परेचर सभी लोगो से ज्यादा निकला है कुछ देर इन्तेजार करने पर दुबारा टेस्ट किया तो टम्प्रेचर कम नही हुआ जिसके बाद उसको क्वारटीन कर दिया गया और सम्पल जांच को भेजा गया और प्रेस कांफ्रेस स्थगित करनी पड़ी