उतराखंड-:स्वस्थ्य विभाग मे 7जिलो के सीएमओ मे फेर बदल किया गया

0
106

करोनो काल मे सभी बडे अधिकारियो मे फेर बदल किया गया था वही आज स्वास्थय विभाग ने 7जिलो के सीएमओ मे भी फेर बदल किया गया है स्वास्थ्य विभाग ने निदेशक और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ), प्रमुख अधीक्षक समेत 35 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं। पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल जिले के सीएमओ को हटाया गया।

मंगलवार देर शाम प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रभारी निदेशक डॉ. सुरेंद्र कुमार गुप्ता को निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. संजय शाह को निदेशक कुमाऊं मंडल, डॉ. मीनाक्षी जोशी को निदेशक महानिदेशालय, जिला महिला अस्पताल देहरादून में कार्यरत डॉ. पदमा रावत को निदेशक महानिदेशालय, सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. शैलेेजा भट्ट को निदेशक कुमाऊं मंडल, प्रमुख अधीक्षक बेस अस्पताल हल्द्वानी डॉ. विनिता शाह को प्रभारी निदेशक महानिदेशालय देहरादून, सीएमओ नैनीताल डॉ. भारती राणा खर्कवाल को निदेशक गढ़वाल मंडल के पद तैनाती दी गई।

सीएमओ हरिद्वार डॉ. सरोज नैथानी को प्रभारी निदेशक महानिदेशालय, डा. सुमन आर्य को सीएमओ टिहरी, डॉ. मनोज बहुखंडी को सीएमओ पौड़ी, डॉ. भागीरथी जोशी को सीएमओ नैनीताल, डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल को सीएमओ ऊधमसिंह नगर, डॉ. गुमान सिंह राणा को सीएमओ चमोली, सविता ह्यांकी को सीएमओ अल्मोड़ा,डॉ. शंभू कुमार झा को सीएमओ हरिद्वार, डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला को प्रभारी सीएमओ रुद्रप्रयाग के पद तैनात किया गया। डॉ. मनोज बहुखंडी पर पहले प्रभारी सीएमओ का पदभार था।

डॉ. देवेंद्र सिंह नेई को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रानीखेत, डॉ. बागीश चंद्र काला को प्रमुख अधीक्षक कोटद्वार, डॉ. धीरेंद्र सिंह बनकोटी को प्रमुख परामर्शदाता बेस अस्पताल हल्द्वानी, डॉ. ललित मोहन रावत को प्रमुख अधीक्षक क्षय रोग आश्रम भवाली, डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहन को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय बागेश्वर, डॉ. ललित सिंह टोलिया को प्रमुख अधीक्षक बागेश्वर, डॉ. शिखा जंगपांगी को स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. नरसिंह गुंजियाल को प्रमुुख अधीक्षक पिथौरागढ़, डॉ. वीरेंद्र सिंह जंगपांगी को प्राचार्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र देहरादून, डॉ. केशर सिंह चौहान को प्रमुख परामर्शदाता उप जिला चिकित्सालय विकासनगर, डॉ. मीतू शाह को अपर निदेशक महानिदेशालय, डॉ. राज कुमार जोशी को प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल चंपावत, डॉ. रविंद्र सिंह सामंत को परामर्शदाता बेस अस्पताल हल्द्वानी, डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राज्य मानसिक रोग अस्पताल सेलाकुई, डॉ. मीनू चौहान को महानिदेशालय, डॉं, केके सिंह को महानिदेशालय, डॉ. तरुन कुमार टम्टा को महानिदेशालय, डॉ. आरपीएस नेगी को अपर सीएमओ नैनीताल, डॉ. सुधीर सिंह को चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी भवानी के पद तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here