उत्तराखंड मे करोनो मरीजो कि सँख्या लगातार बढ़ने पर ही है सरकार करोनो को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन उसके बाद भी करोनो मरीज का आकड़ा कम होने का नाम नही ले राहा है और नही रुक रही मृत्यु कि दर फिर ऐसे मे स्वास्थय विभाग ने करोनो मरीज के 50 सैंपल गायब कर दिए जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया
मिली जानकारी के अनुसार चंपावत के जिला मुख्यालय मे स्वस्थ्य विभाग कि बडी लापरवाही सामने आयी है विभाग ने 30जुलाई को करोनो के सैंपल लिए थे जो कि लॉट के हिसाब से 50-50सैंपल को एसटीएच भेजा जाना था लोगो के बार बार पूछे जाने पर विभाग आश्वासन देता राहा जिसके बाद पता चला कि सैंपल हल्द्वानी लैब पहुचे ही नही वही डेली रिपोट बनाने वाले भी सोच मे पड़ गये उन्हे 50 सैंपल का हिसाब नही मिला उनको कहना है कि विभाग ने सैंपल नही भेजे
एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडेय के मुताबिक 50 सैंपल खो जाने कि जानकारी गुरुवार को मिली है अस्पताल से लिस्ट मांगी जा रही है अगर सैंपल गायब हो गये है तो दोबारा सैंपल लिए जायेंगे